The System Yoddha

  • 2.9k
  • 879

एक नौजवान लड़के का खून से सना और ज़ख़्मी शरीर ज़ोरदार झटके से एक विशाल पेड़ से टकराया। उसका शरीर कमज़ोरी से ज़मीन पर गिर पड़ा और वो मुंह से खून उगलने लगा।  " वो दर्द मे खासते हुए मुश्किल से सांस ले रहा था।  वो अपनी धुंधली होती नज़रो से सामने खड़े चार लड़को को नफ़रत भरी नज़रों से घूरता रहा। पर अफसोस, वो उनके ख़िलाफ़ कुछ भी नहीं कर सकता था। उनके पास अलौकिक शक्तिया थी, जबकि वो तो पैदा ही कमज़ोर शरीर के साथ हुआ था और उसके पास कोई भी ताकत नही था।  "तुझे घूरते देख कर डर लग