पुलिस रिपोर्ट

  • 540
  • 159

पुलिस रिपोर्ट"पूरा डांग का क्षेत्र। भिंड से मुरैना के रास्ते हिचकोले खाती बस। यूं समझो कि चल रही थी, वरना तो डांग क्षेत्र में ऊँट की सवारी ही लग रही थी राहुल को। सड़कों की स्थिति का अंदाजा बस के झटकों से ही लग रहा था। वह मन ही मन सोच रहा था—मैं यहाँ क्यों आया? मुझे ही इतनी सनक चढ़ी थी डांग क्षेत्र घूमकर, समझकर कहानी लिखने की! लेकिन यह नहीं सोचा था कि हालत इतनी बदतर होगी। ऊपर से उमस भरी गर्मी! पानी की बोतल साथ थी, तो बीच-बीच में घूंट भरकर हलक तर कर लेता, पर बेचैनी