आज हर एक चीज़ केवल आपके मोबाइल या लैपटॉप के एक क्लिक पर संभव है, भले ही वो बैंक से बड़े से बड़े पेमेंट करना हो या ट्रेन या हवाई जहाज़ में सीट का आरक्षण करवाना हो, इस आधुनिकता ने हर एक व्यक्ति का जीवन पहले से काफ़ी सुलभ एवं सुविधाजनक बना दिया है, इसी परिपेक्ष में हाल में प्रासंगिक हुई आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस ने उक्त आधुनिकता को एक अलग दृष्टि एवं स्थान प्रदान किया है, जिसे अब सरकारों द्वारा अपने शासन, राज-कार्य एवं नीति विकसित करने जैसे कार्यों में भी प्रयोग किया जा रहा है।इसी फ़ेहरिस्त में आज सरकारों द्वारा