"मासिक बजट क्या बनाया है बैरिस्टर विनोद ने इन सब के लिए?""मेरे ख्याल से पांच लाख से कम तो क्या होगा?""इतने रुपए कहां से आएंगे विनोद के पास ?""जहां तक मैं जानती हूं, उसके पास रुपयों की कोई कमी नहीं है।""लेकिन इतना रुपया आया कहां से उसके पास?""मैं नहीं जानती।""शायद तुमने जानने की कोशिश ही नहीं की। कोशिश की होती तो जरूर जान जाती।""क्या मतलब?""औरत अगर किसी मर्द के साथ जिस्मानी तौर पर जुड़ जाती है तो उसके बारे में सबकुछ जान लेना उसके लिए मुश्किल नहीं होता।""बशर्ते कि वह जानना चाहती हो।""हां।""मगर मैं उसके बारे में क्यों जानना चाहूंगी?""मेरे