Shyari form Guri Baba - 1

  • 2k
  • 618

"दिल के कोने में एक ग़म छुपा बैठा हूँ,जिसे हर पल अपने साथ लेकर चलता हूँ।कभी सोचा था खुश रहेंगे हम,पर अब हर रास्ता सिर्फ तुमसे जुड़ता है।""जब से तुमने मुझसे बातें दूर की,मैंने अपनी खुशी को भी खोया है।दिल तो अब भी तुम्हारा ही है,पर हर खुशी में तुम्हारा ग़म ढूँढता हूँ।""जब तुम थे, तो ज़िन्दगी में रंग थे,अब तुम नहीं हो, तो हर चीज़ बेरंग सी लगती है।तुम्हें भूल पाना मुश्किल है,क्योंकि तुम मेरे दिल के कोने में बस गए हो।""आज भी तुम्हारा इंतजार कर रहा हूँ,वक्त के साथ, तुमसे प्यार कर रहा हूँ।तुम्हारे बिना जीना तो मुश्किल