बदलाव ज़रूरी है भाग - 9

  • 1.3k
  • 1
  • 273

लीजिये पेश है इस शृंखला की नवी कहानी जिसका शीर्षक है  ज़िम्मेदारी एक गर्भवती महिला जब अपनी गर्भावस्था के दौरान अपनी चिकित्सक से जाकर मिली तो चिकित्सक ने निरीक्षण परीक्षण के उपरांत उससे कहा "क्या बात है, बहुत परेशान लग रही हो कोई टेंशन है क्या...?" चिकित्सक की बात सुनकर पहले तो उस महिला ने कहा "नहीं ऐसी तो कोई बात नहीं है." "मैं मान ही नहीं सकती कि कोई बात नहीं है, परन्तु हाँ यदि तुम मुझे बताना नहीं चाहती तो ओर बात है. फिर भी मैं यह जरूर कहना चाहूंगी कि इतनी टेंशन, इतना तनाव, ना तुम्हारे लिए