Part 4 हर रोजकी तरह अमित पार्क पहुंचगया.. तब उन्होंने टी-शर्ट और शार्ट पेहना था। .. इस नए अवतार में अमित को देख के मेहरा ने खूब हसा। .. मेहरा को देख रोनी ने जोर से भौंका। .. मेहरा धरगया.. अब अमितने जोर से हसा और कहा... " इसी तरह बिना सेक्युर्टी के आना मुझे पसंद है.. कई बार सोचा। . आज ममकिन हो पाया। . तुम तो जानते होना मुझे इस तरह सिंपल जीना बहुत पसंद है.." बादमे दोनों दोस्त मिलकर वाकिंग शुरू किया.. सभी लोग अमित को देखतेही रहगया.. मेहरा ने अमित को पीनिकेलिए पानी दिया.. अमित :" तुम तो