महेंद्र सिंह पूर्व सरपंच है और अब उसके बेटा धीरज सरपंच है इसलिए गांव के लोग सरपंच के घर पर लोग आए हैं ,यह रोज कि बात होती है , वहीं घर अंदर महिलाएं अपने बातों पर मसगुल थी , पड़ोस कि सुलेखा बुआ गांव कि कुछ खबरें सुहासिनी और इंदुरानी के साथ मयुरी को बताकर श्रीजी कि शादी कि बात निकाल लिया था उसी वक्त सीढ़ियों से छम-छम करती श्रीजी और नैना दौड़ कर उतरते हुए आई !!सुलेखा श्रीजी और नैना को देखकर बोल उठी; कठ्ठे जा रही हो छोरियों अब बड़ी हो गई हो ऐसे उछल कूद करते