शोहरत का घमंड - 127

  • 1.3k
  • 1
  • 702

आर्यन की बात सुन कर आलिया बोलती है, "मैं जॉब करती हूं वहां पर, और मुझे कबीर शेखावत की सारी बाते माननी पड़ती है"।तभी आर्यन आलिया को ला कर सोफे पर बिठा देता है और नोटो की गड्डी उसे देता है और बोलता है, "लो ये पैसे, और कम पड़ जाए तो बता देना, मैं और दे दूंगा, मगर उस कबीर शेखावत के यहां पर तुम अब जॉब के लिए नहीं जाओगी "।आलिया वो पैसे वापस से आर्यन के हाथों में रख देती है और बोलती है, "मुझे तुम्हारे पेसो की कोई जरूरत नहीं है, और ऊपर वाले ने मुझे