______________________________ साहित्य, राजनीति, किन्नर अखाड़े, मोहल्ले और किसी भी क्षेत्र में आप यदि महा मंडलेश्वर बनते हैं तो फायदे कम और नुकसान ज्यादा हैं। प्रमुख होने के नाते, गद्दीनशीं होने के कारण आप ऐसे कमांडर हो जाते हैं जिसकी कोई सेना नहीं है। जहां अन्य सेनाएं अटैक करतीं हैं और कहना मानती हैं, वहीं इनके अनुयायियों की रक्षा खुद महामंडलेश्वर को करनी पड़ती है। भक्त लोग तो चुपचाप, निष्क्रिय पड़े रहते हैं और यदा कदा जय घोष, वह भी मरे मन से करके इतिश्री कर लेते हैं। यहां हैड को इन्हें पालना पड़ता है। खुद की खीर, पूड़ी से अधिक