ज़ालेरॉन के गायब होते ही गुफा में अजीब सी शांति छा गई। अग्निरत्न अब शांत था, लेकिन आशरा के हाथों में उसकी चमक साफ दिखाई दे रही थी।"आशरा, तुम ठीक हो?" नीरा ने चिंतित स्वर में पूछा।आशरा ने गहरी साँस ली। "हाँ... लेकिन कुछ सही नहीं लग रहा। ऐसा नहीं हो सकता कि यह इतनी आसानी से खत्म हो जाए।"कायन ने अपनी तलवार म्यान में रखते हुए कहा, "हमें इस शक्ति का उपयोग समझदारी से करना होगा। ज़ालेरॉन भले ही गया हो, लेकिन खतरा अभी भी मंडरा रहा है।"कुछ देर बातचीत के बाद जैसे ही वे गुफा से बाहर निकले,