एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 20

20 सफ़र   अब अपनी तरफ  देखते  अनुज को  कोमल घूरते  हुए  बोली,   “ऐसे  क्या देख  रहें  हो? जब तुम वापिस आओंगे तो इस बारे  में  बात  करेंगेl”   यह कहकर  कोमल  गाड़ी से उतरने  लगी तो अनुज  ने उसका हाथ  पकड़  लिया ,” नहीं मुझे अभी  बात करनी  हैl”    “क्यों अब तुम्हें  देर नहीं हो रही?” कोमल  ने मुँह बनाते  हुए कहा और अनुज ने उसकी बात को अनसुना  करते हुए पूछा,    “तुम्हारी  मम्मी  ने तुम्हारे कान  भरे  हैंl”   “अगर  मुझे अपनी  मम्मी  की सुननी  होती तो मैं  तुमसे शादी  नहीं  करतीl”    “फिर क्या  बात