19 यकीन अब माया ने बड़े नरम लहज़े से अनुज से पूछा, “यह आपकी गर्लफ्रेंड है?” “ नो, वाइफ,” अब माया की नज़र कोमल के गले में पड़े छोटे से मंगलसूत्र पर गई तो वह बोली, “ओह !!! शी इज़ वैरी प्रीटी !!!” “थैंक्स!!” यह जवाब कोमल की तरफ से आया जो माया को बुरी तरह घूर रही है l “आई एम माया !!” उसने कोमल से हाथ मिलाते हुए कहा l “और आप?” माया ने पूछा l “कोमल!!” उसने जवाब दिया l “वैसे मिस्टर अनुज आपके दोस्त अश्विन कैसे है?” “बिल्कुल ठीक है पर आपके यह नए दोस्त