16 किंग रोनित के कहे गुडबाय की आवाज़ अभी अश्विन तक पहुँची भी नहीं थी कि उसकी गोली से बचता हुआ अश्विन ऐसे नीचे झुका की उसने रोनित को गिरा दिया और अब वह उस पर सवार होकर लगातार उसे मारने लगा फिर उसने एक हाथ से रोनित का गला पकड़ा और दूसरे हाथ से करण को कॉल करके सान्या को बचाने और शिप पर टीम भेजने के लिए कहाI अब रोनित उस पर हावी हो गया और वह उसे लगातार पीटने लगा, तभी रोनित की नज़र थोड़ी दूर गिरी पिस्तौल पर गई तो वह उस ओर लपका पर