15 गुडबाय अश्विन की गाड़ी की स्पीड करण के गोदाम की तरफ बढ़ती जा रही हैI उसके वहां पहुँचते ही अश्विन ने करण से अपडेट लिया तो उसने बताया कि सर शाम को ड्रग से भरा एक जहाज़ गोवा जा रहा है, उस शिप में रोनित भी होगा I यह सुनकर अश्विन ने कहा कि तुम सबको अलर्ट कर दोI मुझे यह रोनित ड्रग्स के साथ ज़िंदा चाहिएI अब अश्विन अपनी टीम के साथ चॉपर से गुजरात जाने के लिए निकल गया I यश ने करीब दो घंटे बाद बताया कि “सर रीना और मेहुल सही कह रहें