13 मर्डर अनुज अभी पुलिस स्टेशन जाने के रास्ते में ही था कि तभी यश का फ़ोन आ गया, “सर रीना जयपुर के लिए लिए निकल चुकी हैl” “एक काम करो, उसे वहीं से लेकर आओ, सर हमें वापिस आते-आते सुबह हो जाएगीl “ यह सुनकर अनुज ने गाड़ी वापिस घर की तरफ घुमा लीं और अपने घर की तरफ जाते हुए उसने अश्विन को भी कॉल करकर यह खबर पहुँचा दी, यह सुनकर वह बोला कि “वह उसके घर कोमल से मिलने आ रहा है l” अब अनुज ने अपनी गाड़ी एक ढाबे के पास रोकी तो उसे