एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 14

  • 1.1k
  • 429

14 सम्राट   अब अनुज के मुँह से अपनी  करनी सुनकर  रीना  के चेहरे  का रंग  उड़ता  देख, अश्विन  बोला, “ देखो तुम भी कोई सफाई  देने के लिए आज़ाद  होI”  अब रीना कुछ मिनट  अनुज  और अश्विन  को  देखती  रही और फिर हिम्मत करकर बोली,   “सर यह बात ठीक है कि  मैंने रितेश  पर जानलेवा हमला किया था और फिर  उसकी  गर्लफ्रेंड  को मारने की भी धमकी  भी दी थी और मुझे अमन  पर भी उतना  ही गुस्सा  आ रहा  था पर इसका मतलब यह नहीं है कि मेरा अमन  के मर्डर  में  कोई हाथ  हैI”  यह कहते