12 कहानी अब अनुज और अश्विन वहाँ पहुँच गए, जहाँ से यह खबर आई थी, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर एक लाश मिली है और वह लाश माया के सिक्योरिटी गार्ड मनोहर की है, उसे किसी ने चलती ट्रैन से धक्का दे दिया थाl अनुज ने उसकी लाश को फॉरेंसिक जाँच के लिए भेज दिया और पूरे ट्रैक को सील कर दिया गया l अब अनुज ने एक गहरी साँस लेते हुए कहा, “अश्विन, इसका मतलब किलर हम पर नज़र रख रहा हैl” अनुज यह बोलते हुए रेलवे स्टेशन को गौर से देख रहा है l