11 क्या है??? अब अनुज बड़ी ही सावधानी से थर्ड फ्लोर पर लिफ्ट से बाहर निकला और उस फ्लोर के कोने वाले रूम की ओर धीरे-धीरे बढ़ने लगा I कुछ ही सेकण्ड्स में रूम के बाहर पहुँचकर उसके कदम ठिठक गए क्योंकि वह कमरे से आती आवाजों को सुनने की कोशिश कर रहा है I “तू घबरा मत किसी को पता नहीं चलेगा!!” “काश!! अगर यह सब न हुआ होता तो इस हॉस्पिटल में एडमिट होने की नौबत नहीं आती बल्कि हम कोई और ही ज़िन्दगी जी रहे होते I” “अरे छोड़ ना यार !! जो