10 मजबूर करीब दो घंटे बाद शिवाकांत हाथ में एक फाइल लिए पुलिस स्टेशन में पहुँच गया, अनुज ने उसे गौर से देखा तो वह अधेड़ उम्र का और थोड़ा बौने कद का आदमी I अब अनुज ने उसे बैठने के लिए कहा I उसके बैठते ही अनुज ने शिवाकांत से सवाल पूछना शुरू कर दिया, “शिवाकांत वो पीली रंग की सैंट्रो आपकी है?” “सर गाड़ी तो मेरी है लेकिन ...!!!” “लेकिन क्या?? उसके बोलने से पहले ही अनुज ने अपनी बात बोल दी I “सर दरअसल मैं लोगों को किराए पर गाड़ी देने