रंगीन कहानी - भाग 5

  • 639
  • 168

**अंधेरी राहें** – एक ग्रामीण जीवन की मार्मिक कथा  गांव के पश्चिमी छोर पर बसा **सुखीपुर** नाम का एक छोटा-सा गांव था। खेतों की हरियाली, आम के बाग, तालाब के किनारे खेलते बच्चे और शाम को चौपाल पर जमा होते किसान – यह सब मिलकर इसे एक आदर्श ग्राम बनाते थे। लेकिन हर गांव की तरह, सुखीपुर के भीतर भी कई ऐसी कहानियां दबी हुई थीं, जिन पर कोई खुलकर बात नहीं करता था। यह कहानी है एक ऐसे अंधेरे की, जिसे सबने अनदेखा किया, और एक ऐसे सत्य की, जिसे उजागर करने का साहस किसी में नहीं था।  सुखीपुर का समाज