भारतीय रेलवे का ट्रेन संचालनरेल का अपना अलग नेटवर्क है और ट्रेन संचालन कंट्रोल के माध्यम से किया जाता है।कंट्रोल ही तय करता है कौनसी ट्रेन चलेगी।कौनसी खड़ी रहेगी।कौनसी ट्रेन का क्रासिंग होगा।अब मैं सुनाता हूँ अपनी यात्रा की कहानी अपनी जुबान से और निर्णय करे आप क्या यह21 वी सदी की रेल है या जब शुरू हुई तब की।मुझे हिम्मतनगर से आगरा की यात्रा करनी थी।मे्रे साथ अब इस उम्र में समस्या यह है कि घुटनो की परेशानी के कारण पत्नी को पुल चढ़ने में भारी दिक्कत होती है।हर स्टेशन पर लिफ्ट होती नहीं इसलिय बार बार प्लेटफार्म नही