..जुन्नूनियत..सी..इश्क.. (साजिशी इश्क़) - 13

...!!जय महाकाल!!...अब आगे...!!कुछ ही देर में इंगेजमेंट शुरू होने वाली थी.....सात्विक अभी भी अपने लैपटॉप को पकड़े उसमें कुछ टाइप किए जा रहा था.....जिसे देख सभी ने अपना ना में हिला दिया.....तभी वहां रजत जी और शरत जी आए.....सात्विक को ना रेडी हुआ देख.....ऊपर से लैपटॉप में घुसे होने से.....दोनों उसे घूरने लगे.....रजत जी उसके पास आकर उसके हाथ से लैपटॉप ले.....उसने जो कुछ टाइप किया था.....वो सेव कर बंद कर दिए.....सात्विक ने उनकी तरफ देखा तो वोह उन्हें कुछ कह ना सका.....क्योंकि वो उसे ऑलरेडी घूर रहे थे.....तब जाकर सात्विक को ध्यान आता है.....की आज उसकी इंगेजमेंट है.....और उसे