कन्या पद पूजन

कन्या पद पूजनआज के कुछ वर्षो पहले कितने समय तक इस घर की कन्याओं को अष्टिमी और नवमीं के कन्या पद पूजन में सिर्फ इस लिये आमंत्रित नहीं किया जाता था कि वह उन गंाव वालों की नज़र अभागी कन्यायें थीं। एक दो बार ऐसा भी हुआ की ब्राह्मण कन्याएँ उपलब्ध न होने के कारण उनको अष्टमी के कन्या जीमन के लिये आमंत्रित कियां। देवी दुर्गा शक्ति स्वरूपा तीन प्रमुख शक्तियों के रूप में नवरात्रों में पूजी जाती हैं। महाल्क्ष्मी, महाकाली और सरस्वती। शक्ति स्वरूपा देवी के साधक अष्टिमी के दिन पूजा उपसंहार रूप में हवन, पूजन, अनुष्ठान आदि कर