आर्यन और अरुण होटल के बाहर आलिया का वेट कर रहे होते हैं। तभी वहां पर माया आती है और उसकी बात सुन कर आर्यन का खून खोल जाता है और वो गुस्से में माया का गला पकड़ लेता है और बोलता है, "उस दिन तो तू मेरे डैड की वजह से बच गई थी, मगर आज मैं तुझे जिंदा नहीं छोडूंगा"।उसके बाद आर्यन माया का गला दबाने लगता है। माया बहुत कोशिश करती है मगर वो उसका हाथ नहीं हटा पाती है। माया का दम घुटने लगता है। तभी अरुण आर्यन को हटाता है और बोलता है, "तू पागल