शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल - पार्ट 43

शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल ( पार्ट -४३)शुभम की बेटी प्रांजल घर पर आती है और अपने भाई के बारे में पापा शुभम को बताती है।भाई परितोष को बताने की हिम्मत नहीं थी इसलिए प्रांजल को अपनी पसंद बताता है।अब आगे यह सुनकर एक बार शुभम को गुस्सा आया था लेकिन अपने गुस्से पर काबू कर लिया और बोले डॉक्टर शुभम:-'मन में गुस्सा तो आया है लेकिन फिर मैंने सोचा कि वह अकेला वहां रहता है और युवा है तो किसी लड़की से दिल लग गया होगा ।यह अच्छा हुआ कि तुमने मुझे बताया। वह अपनी पसंदीदा लड़की से शादी