यह पुजा उन औरतों और पुरुषों को समर्पित है जो इस कठोर दुनिया में संघर्षरत रहने के बजाय आत्महत्या को चुन लिया। मैंने आज एक दूध पीती बच्चि को अपने मां से जुदा होते देखा। इस बच्चि को यह भी पता नहीं उसकी मां इस दुनिया में नहीं हैं। उसका भरण पोषण कौन करेगा उसका देख भाल कौन करेगा यह भी उसको पता नहीं?। एक बाप को दिखा जिसकी नौकरी छूट जाने से घर का भरण पोषण करने में असमर्थ होने के कारण इस दुनिया को अलविदा बोल दिया।वीरा लक्ष्मी, साहस संचार की एक शक्तिशाली देवी मानी जाती हैं, जिन्हें वीरता, साहस और शत्रुओं