रौशन राहें - भाग 1

  • 2.2k
  • 1.1k

भाग 1: एक नए सफर की शुरुआतगाँव की सड़कों पर धूल उड़ रही थी, और सूरज की गर्मी पूरे गाँव पर अपने कड़े हाथों से शासन कर रही थी। हिम्मतगढ़, एक छोटा सा गाँव, जहाँ खेतों की हरियाली और घरों की छतों पर बिखरी मिट्टी के ढेर ही जीवन की पहचान थे। गाँव के लोग एक ही दिनचर्या में व्यस्त रहते थे, सुबह से शाम तक काम करते, और फिर अपने घरों में लौटकर आराम करते। हर घर की अपनी कहानी थी, अपनी छोटी-छोटी खुशियाँ और दुख थे। पर काव्या की कहानी कुछ अलग थी।काव्या एक ऐसी लड़की थी, जिसका