रानी: (दादा जी से पूछते हए) माही ने क्या कियादादा जी :कुछ नहीं वो कल ये एक बहुत इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट पार्सल ले थीं और आज मेरी वाइफ से हम सब को मिला दियारानी: है ये लक्की तो ह घर पर डॉक्टर दादी जी का हाल-चाल देख ने आए थे डॉक्टर :उनके पिछले 20 सालों की याद दाश्त जा चुकी है इन्हें कल की बात भी आज याद नहीं है दादाजी: तो यह ठीक कब होगी डॉक्टर: अगर वही सब कुछ वापस हो तो इनकी यादाश्त वापस आ सकती हैदादाजी: क्या मतलब डॉक्टर: मेरे कहने का मतलब है कि इन को कोई सदमा लगा है