पहला खिलौना जब बच्चा थोड़ा बड़ा होता है और उसके घरवाले जब उसे पहला खिलौना दिलाते हैं तो उसकी खुशी सातवें आसमान पर पहुंच जाती है।निश्चित रूप से उसका ये पहला खिलौना नहीं होता क्योंकि उसे उसके घरवाले पहले भी खिलौना दे चुके होते है, लेकिन मैं उस समय की बात कर रहा हूं जब बच्चे में खिलौने से खेलने की समझ आ जाती हैं।जब बच्चे को पहला खिलौना मिलता है उस समय बच्चे की भावनाएं देखने योग्य होती है और उन बच्चो को ऐसी खुशी मिलती है जिसे देखकर कोई भी दुखी आदमी खुश हो जाए ।उस समय बच्चो