" ये है मेरी सहेली वंदना, जो देवभोग से आयी है "प्राची ने वन्दना का परिचय हॉस्टल की सभी लड़कियों से कराया।" चलो लड़कियों, कैंटीन से बुलावा आ गया है रात्रि के भोजन के लिये "वार्डन सीमा मैम ने सभी लड़कियों को आवाज लगाते हुए कहा।गरियाबंद का आई टी एस कॉलेज जहाँ 21 साल की वंदना ने एम. ए ( अर्थशास्त्र ) मे अपना दाखिला कराया, कॉलेज की ऊपरी मंजिल को ही गर्ल्स हॉस्टल बना दिया गया था।हॉस्टल मे आज वन्दना का पहला दिन था और प्राची से उसकी बहुत बनने लगी। वंदना स्वभाव से संकोची किस्म की थी ठीक