फिर से

Title: प्यार की कहानीएक छोटे से गाँव में रहने वाली एक सुंदर लड़की नाम था राधिका। वह एक साधारण सी जिंदगी जी रही थी, जहाँ उसके परिवार ने उसे एक अच्छी शिक्षा दी थी और उसे एक अच्छी नौकरी ढूंढने के लिए प्रेरित किया था।एक दिन, राधिका को एक युवक से मिलने का मौका मिला। उसका नाम था आर्यन। वह भी उसी गाँव में रहता था और उसके साथ एक अच्छी दोस्ती हो गई थी। धीरे-धीरे, उनकी दोस्ती में प्यार की भावना उत्पन्न होने लगी।राधिका और आर्यन के बीच का प्यार बढ़ता गया, लेकिन उनके परिवार इसे स्वीकारने को तैयार