वकील का शोरूम - भाग 9

  • 966
  • 279

मामला बहुत जल्द आपकी अदालत में आएगा सर ।" ममता दृढ़ स्वर में बोली- "मैं उस वकील के बच्चे को ऐसे जाल में फंसाऊंगी कि वह तो क्या, उसके फरिश्ते भी कानून की खरीद-फरोख्त भूल जाएंगे।"सुनकर एक बार फिर मुस्करा दिए जस्टिस दीवान। ममता एक ही झटके से उठ खड़ी हुई।"इजाजत दीजिए सर ।" वह बोली- "मैं चलती हूं।" "जाने से पहले हमारी एक सलाह जरूर सुनती जाइए। "जी जरूर ।""जो कुछ भी करना, ध्यान से करना। इंसान किसी खतरनाक नाग को छेड़कर तो शायद बच भी जाए, लेकिन ऐसे वकीलों को छेड़कर बचा नही करता।"मैं बचुंगी। जरूर बचूंगी।""बैस्ट ऑफ