वकील का शोरूम - भाग 7

लगभग एक सप्ताह बाद!कोर्ट रोड पर लोगों को एक बंगले के निकट एक बहुत बड़ा बोर्ड दिखाई दिया, जिस पर लिखा था'कानून का असली शोरूमयहां कानून की हर धारा बिकती है। अलग-अलग धाराओं के अलग-अलग भाव । सलाह मुफ्त । जरूरत न हो तो भी एक बार अवश्य आएं। माल अवश्य देखें।प्रोपराइटर - बैरिस्टर विनोदउस बोर्ड को आते-जाते सैकड़ों लोगों ने पढ़ा और दांतों तले उंगली दबा ली। उन लोगों में कुछ जज भी थे, कुछ वकील भी और बुद्धिजीवी भी। बोर्ड पढ़ा सभी ने, मगर समझ किसी के कुछ न आया।और फिर हिचकिचाते हुए कुछ लोग शोरूम का माल