नमस्कार पाठक मित्रों जिंदगी सुख और दुख का दूसरा नाम है। जीवन में समय हमेशा एक जैसा नहीं रहता । किस्मत और हालात बदलते देर नही लगती है। फिर भी हम सुख का समय आसानी से बिता लेते हैं। जब जिंदगी में सब अच्छा अच्छा ही चल रहा हो तो हमें मालूम ही नहीं चलता कि समय कैसे उड़ कर निकल जाता है। परन्तु जब समय अनुकूल नहीं हो तो हालात हमें कमजोर और निराशावादी बना देते हैं। ऐसा लगता है कि हमारी जिंदगी अब ठीक नहीं हो पाएगी। परन्तु ऐसा नहीं होता है। हर रात के बाद सुबह होती