वकील का शोरूम - भाग 4

ये तुम पूछ रहे हो?" फिर वह यूं बोली, जैसे शिकायतकर रही हो।“हां । ये मैं पूछ रहा हूं। जवाब दो।"युवती का चेहरा ऐसा हो गया, जैसे रो देगी।मैं।” तभी युवक बोला- मुफ्त में कोई काम नहीं करवाऊंगा। पूरी कीमत दूंगा।"अब सचमुच रो पड़ी युवती।"इसमें रोने जैसी कोई बात नहीं है।" वह बोला- तुम अपनी सेवाएं बेचती हो और मैं उन्हें खरीदने का तमन्नाई हूँ।अगर तुम इंकार करोगी तो मैं किसी और को ढूंढ़ लूंगा।""ढूंढ लेना ।” एकाएक युवती एक लम्बी हिचकी लेकर बोली- "लेकिन जिस ईमानदारी और वफादारी से मैं तुम्हारा काम कर सकती हूं, शायद दूसरा न कर