भूत लोक - 6

भूत  के चले जाने के बाद राज  और मुकेश  तांत्रिक भैरवनाथ  की ओर देखते हुए बोले, “भैरवनाथ  जी आपसे निवेदन है की आप आपकी पूरी कहानी हमें बताएं क्योंकि अभी- अभी जो कुछ भी भूत  ने हमें बताया वो सुनकर हमें आपके बारे में जानने की इच्छा हो रही है”तांत्रिक भैरवनाथ  कुछ समय तक यहाँ वहां टहलते रहे और फिर राज  से बोले “बच्चा में तुम्हारी सारी इच्छाओं को पूरा करूँगा पर ये समय मेरी कहानी की सुनने का नहीं है बल्कि इस समय हमें किसी भी तरीके से सुरेश  को बचाना है और न सिर्फ सुरेश  को बल्कि तुम