बदलाव ज़रूरी है भाग -6

"बदलाव ज़रूरी है" श्रंखला में लीजिये प्रस्तुत है मेरी छठी कहानी जिसका शीर्षक है  यह कोई मनोरोग नहीं है  एक पूंजीपति व्यक्ति के घर उसकी बूढ़ी हो रही बहन जिसे मानसिक रोग की समस्या के चलते एक मनोचिकित्सक देखने उनके घर आया करती थी. एक दिन जब वह हमेशा की तरह अपनी मरीज को देखने आयी तो उसे बगल वाले कमरे से कुछ आवाज़ें सुनाई दे रही थी. लेकिन उसने देखा उन आवाजों का असर उसकी मरीज के व्यवहार पर साफ देखा जा सकता था. अचानक वह लड़की बहुत डर गयी उसने अपनी उस डॉक्टर को पहचाने से भी इंकार