The Vampire Hunter - 6

  • 2k
  • 696

अध्धाय 6: एक पुराना समझौता अलेक्स ने अकेले ही जंगल की ओर कदम बढ़ाए। इस बार वो पहले से कहीं ज़्यादा साबधान और मानसिक रूप से तैयार था। घना अंधेरा और चारों ओर पसरा सन्नाटा जंगल को और भी रहस्यमयी बना रहा था। हर कदम के साथ उसे ऐसा महसूस हो रहा था जैसे कोई उसकी हर हरकत को देख रहा हो, जैसे जंगल की हर शाख और हर पत्ती उसकी इस ख़ुफ़िया सफर की गवाह हो। लेकिन उसने अपने डर को अपने इरादों पर हावी नहीं होने दिया।अलेक्स उसी स्थान पर पहुंचा, जहां वो और उसके दोस्त पहली बार वैम्पायर