रेन = ' अच्छा ठीक है. में उस ड्राइवर को कुछ नही कहूंगा. बस उस बात करूंगा और थोड़ा डाटूंगा ठीक है. पहले आप बताओ तो सही की वो कोन था गाड़ी वाला जो तुम्हारी हालत इस तरह बिगाड़ कर रख दी है. ' समीरा = ' हा ठीक है. तो में बताती हु. एक्चुअली वो ड्राइवर कोई और नही बल्कि मेरे कॉलेज का लड़का ही हैं. और उसका नाम राहुल है. और वो अभी बाहर खड़ा है. ' रेन = ' सोमी तुम बस दो मिनट रुको में बस 1 मिनट में आया. ज्यादा टेंशन मत लेना.