खामोशी

  • 1.1k
  • 379

अक्सर हमारे जीवन में ऐसा पल जरूर आता है जब कुछ ऐसी स्तिथि का सामना करना पड़ता है जो him कभी नहीं चाहते, या कोई ऐसी परिस्थिति जिसका सामना करने से हम हमेशा डरते हैं।कुछ ऐसी ही कहानी है पूजा की जो एक मध्यम वर्गीय परिवार की सीधी साधी लड़की है,जिसने अपने आंखों में बहुत खूबसूरत सपने सजा कर रखा था । हर उम्र अपने साथ कुछ अलग ही मजा लेकर आता है।चाहे वो बचपन हो ,जवानी हो, या बुढ़ापा ।बस कुछ ऐसा हो हाल था पूजा का जो लगभग बीस इकीस साल की है देखने में बहुत खूबसूरत ,आंखे