9 कोई था माया ने आश्चर्य से देखते हुए कहा, “अश्विन यह क्या तमीज है!!” “पहले तुम यह बताओ कि तुम मेरा पीछा क्यों कर रही थीं? “ “मैं??” अब उसने अश्विन ख़ुद से पीछे धकेलते हुए कहा, “तुम्हारा दिमाग ठीक है, माया सिंघल के अभी इतने बुरे दिन नहीं आए कि उसे किसी का पीछा करना पड़े, समझे!!” “जो औरत मेरा पीछा कर रही थी उसके आँखें नीली और पैर की ऐड़ी में टैटू है I” “ तो?? किसी की भी आँखें नीली हो सकती है और किसी के पैर पर भी टैटू हो सकता है I” “