7 नजर अनुज कोमल को लेकर हॉस्पिटल पहुँचा तो डॉक्टर ने उसे कोमल को एडमिट करने की सलाह दीI उसने भी बिना देर किए कोमल को एडमिट करवा दिया और अब कोमल के वार्ड के पास बैठकर डॉक्टर के बाहर निकलने का इंतज़ार करने लगाI वह वार्ड के बाहर बैठा यश से ही फ़ोन पर अपडेट ले रहा हैI “यश पैराडाइस क्लब में कुछ पता लगा? “सर क्लब वालों ने भी वहीँ कहा जो उसके दोस्त बता रहें थें कि अमन यहाँ पर तीन घंटे बिताकर माया के साथ निकल गयाI “ बाकी हमने क्लब के अंदर की फुटेज