The Vampire Hunter - 3

  • 2.2k
  • 775

अध्याय 3: जंगल में खौफचाँद की चाँदनी जंगल पर हल्की रोशनी बिखेर रही थी, लेकिन चारों ओर घना अंधेरा फैला हुआ था। अलेक्स, नील और रॉकी, अपनी दिलों में हिम्मत और डर दोनों लिए जंगल की गहराई की ओर बढ़ते जा रहे थे। हर कदम पर पेड़ों की सरसराहट और अजीब आवाज़ें उनके कानों में गूंज रही थीं। ठंडी हवा के झोंको से उनके रोंगटे खड़े हो रहे थे, लेकिन उन्होंने अपनी हिम्मत को कायम रखा।जैसे-जैसे वे जंगल के और गैहरे हिस्सों मे जाते गए, अजीबोगरीब आवाज़ें और ज़्यादा स्पष्ट और तेज़ होती जा रही थीं। कभी ये आवाज़ें किसी