ये सब देख कर आर्यन की मॉम घबरा जाती है और आर्यन के पास जा कर उसका हाथ पकड़ कर बोलती है, "आर्यन बेटा ये क्या हुआ तुम्हारे हाथ में"।आर्यन गुस्से से अपना हाथ खींच लेता है और बोलता है, "आपको क्या मतलब है मुझ से या मेरे हाथ से, कुछ भी हो मुझे "।तब आर्यन की मॉम बोलती है, "बेटा तुम ये कैसी बाते कर रहे हो, मुझे मतलब क्यों नहीं है तुम से मैं मॉम हु तुम्हारी "।तब आर्यन गुस्से में बोलता है, "बस नाम की "।तब आर्यन की मॉम बोलती है, "बताओ ना क्या हुआ है तुम्हारे