एक छोटे से गांव में जहां हर तरफ हरियाली और सादगी थी वही एक लड़का रहता था —निरमय। उसका जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था, जहां शिक्षा और सपनों की बातें करना भी किसी कल्पना जैसा था । बचपन में ही उसकी माता गुजर गई थी तब से उसके पिता ने ही माता और पिता दोनों के फर्ज निभाएं और अकेले ही उसका— पालन पोषण किया। उसके पिता एक किसान थे, जो मेहनत के बावजूद मुश्किल से परिवार का पेट पाल पाते थे ,लेकिन Nirmay हमेशा से अपनी अलग पहचान बनाना चाहता था। निर्मय बचपन से ही स्वभाव से