The Vampire Hunter - 1

Chapter 1: अजीब अवाज़े अलेक्स अपने छोटे से गांव में एक साधारण और शांतिपूर्ण जीवन जी रहा था। वो हर सुबहा सूरज की पहली किरण के साथ उठता, खेतों में मेहनत करता और शाम को अपने दोस्तों के साथ समय बिताता। गांव के लोग भी अपने इस सादगी भरे जीवन से खुश थे। उनके दिन आपसी बातचीत और मस्ती में गुजरते थे, और चिंता का कोई नामोनिशान नहीं था। गांव के बच्चे खिलखिलाते हुए खेलते, और बड़े बुजुर्ग गांव की चौपाल पर बैठकर किस्से-कहानियों में समय बिताते।लेकिन हाल के दिनों में अलेक्स को अजीब चीज़ें महसूस होने लगीं। रात के वक्त