बदलाव ज़रूरी है भाग -4

(130)
  • 4.3k
  • 1.3k

 बदलाव जरूरी है शृंखला में लीजिये पेश है चौथी कहानी जिसका शीर्षक है बिल्लू गरीब तबके के लोग या वह लोग जो कहीं से पलायन करके कहीं और पहुंचे हैं. यहाँ एक देश से दूसरे देश वाले पलायन की बात नहीं हो रही है बल्कि गाँव से शहर आने वाले लोग जो आय बढ़ाने के चक्कर में अपने स्थान को छोड़कर, घर परिवार को छोड़कर गाँव से शहर चले आते हैं और फिर अत्यधिक गरीबी, यहाँ तक के निजी जरूरतों के अभाव में अपना जीवन व्यतीत करते रहते है. वह भी अपने जीवन में संघर्ष करते -करते यह बात बखूबी