कबीर की बात सुन कर आलिया समझ जाती है कि उसे वो नौकरी नहीं मिलेगी, तब आलिया बोलती है, "कोई बात नहीं सर इट्स ओके, आप सॉरी मत बोलिए"।ये बोल कर आलिया केबिन से बाहर जा रही होती है। तभी कबीर शेखावत बोलता है, "ओह हेलो ms आलिया आप कहा जा रही हैं ?????तब आलिया दुखी होकर धीरे से बोलती है, "अपने घर "। कबीर शेखावत बोलता, "मगर आप घर क्यों जा रही हैं" ।तब आलिया बोलती है, "अभी तो आपने कहा कि मुझे ये जॉब नहीं मिली, तो इसलिए मैं जा रही हूं "।तब कबीर शेखावत बोलता है, "मगर