गैलेक्सी मॉल, मुंबई जानवी के कॉल करने के बाद विराट के प्यार भरे एहसास वापस से नफ़रत के निचे दब चूके थे। इसबक्त उसके जहन में बस परी की आवाज ही गूंज रही थी। वो बैचेन होकर वापस से घर के नंबर पर कॉल लगाता है। काफ़ी देर तक रिंग जाने के बाद नर्स कॉल रिसीव कर बोलि"Hello"दूसरे ओर से विराट थोडा सख्त आवाज में"फ़ोन उठाने में इतना वक्त लगता है??"नर्स हड़बड़ा कर"सॉरी सर वो फ़ोन का वॉल्यूम लो है इसलिए सुनाई नहीं दीया।"परी दी क्या कर रही है?"नर्स की बात को टोक कर विराट ने वापस से पुछा। परी